प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi )22 अगस्त को बिहार (Bihar) दौरे पर आ रहे हैं और इस दौरान वे औंटा-सिमरिया (Aunta-Simaria) 6 लेन गंगा ब्रिज का उद्घाटन करेंगे. ये पुल मोकामा (Mokama) के औंटा ((Aunta) और बेगूसराय (Begusarai) के सिमरिया (simaria) को जोड़ेगा और इसके बनने से लोगों को सफर में बड़ी सहूलियत होगी. पुल की लंबाई 1.865 किलोमीटर है और पहुंच पथ के साथ परियोजना की कुल लंबाई 8.150 किलोमीटर है. इस परियोजना की कुल लागत लगभग 1900 करोड़ रुपये है। केंद्रीय मंत्री (Union minister) गिरिराज सिंह (Giriraj singh )ने इसे बिहार (bihar) के विकास का माइलस्टोन बताया। पीएम मोदी (PM Narendra Modi ) का ये दौरा 2025 विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक रूप से भी अहम माना जा रहा है <br /> <br />#pmmodibiharvisit #pmmodibiharvisiton22august #pmmoditovisitbihar #pmmodibiharvisitupdate #pmmodibihargayavisit #pmmodibihartour #AuntaSimariabridge, #girirajsingh #bjp<br /><br />~CO.360~GR.124~HT.96~